50+ Best Tareef Shayari

Tareef shayari
Tareef shayari in hindi

1- लिखने बैठा जो तारीफ में तेरी, अलफ़ाज़ ना मिले उसे बयान करने को।

khubsurti ki tareef shayari in hindi

2- ज़माना कल का हो या फिर आज का, तेरे जैसे हुस्न की हर तारिख में तारीफ होगी।

tareef shayari for beautiful girl
tareef shayari for beautiful girl

3- यही तकलीफ है अब ज़माने वालों की, की तारीफ तेरी करें या तुझे बनाने वाले की।

khubsurti ki tareef shayari 2 line

4- कमी निकाले नहीं निकलती तुझसे, ये तारीफ भी क्या किसी तारीफ से कम है।

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

5- तेरे आगे सभी की बोलती बंद हो जाती है, अब तेरा भी क्या कहना सनम।

tareef shayari for boy in hindi

6- किसी को बताता नहीं सभी को खबर लग जाती है, मैं तारीफ नहीं करता नज़र लग जाती है।

tareef shayari to impress girl in hindi

7- इस आम से चेहरे को तेरे आगे हाज़िर क्या करें, जो सजे तेरे हुस्न को ऐसी तारीफ क्या करें।

tareef shayari in hindi for gf

8- तुझसे मुलाक़ात करने में ये भी एक दिक्कत है, तेरे रूबरू होकर बातें कम तारीफ ज्यादा होती है।

tareef shayari in hindi for best friend

9- चाँद हो अगर तुझ जैसा सनम, करवाचौथ रखने वालो की तादाद बढ़ जाएगी।

areef shayari in hindi for girlfriend

10- कत्ले-आम करने का किसी को ऐसा हुनर भी हासिल है, तू कातिल तो है सनम मगर तारीफ़ के काबिल है।

11- मैंने मिलने से पहले भी तेरी कई तारीफें सुनी थी, मगर मिलने के बाद लगा मुझे की जो सुनी थी कम सुनी थी।

12- सोचा था जब मिलूंगा उसे तो कहूंगा कुछ कहने लायक, मगर सोचा न था जब मिलूंगा उसे तो रहूंगा ना कुछ कहने लायक।

13- की दीवारों के कान भी खड़े हो जाते है, जब महफिलों में तेरा ज़िकर होता है।

14- तुझे देख कर ही बादलों से बारिशें होती है, तू जहान में जहां भी होती है बस तारीफें होती है।

tareef shayari in hindi for boy
Tareef shayari

15- बंजारा था जो दिल एक जगह न ठहरता था, किसी को देख अपना घर बसाना चाहता है।

16- एक बात हो तो तारीफ करूँ पर तुझमे तो बात ही काफी है, रोज़ मिलना ज़रूरी नहीं तेरा आदि होने के लिए एक मुलाक़ात ही काफी है।

17- अगर खुदा भी पूछे मुझे की क्या पाने की ख्वाहिश है , मैं बिना हिचखिचाहत के कहूंगा तुझे पाने की ख्वाहिश है।

18- अलग ही अदा है तेरा अलग ही रुतबा है, समझ ये नहीं आता तू चाँद का टुकड़ा है या फिर चाँद तेरा टुकड़ा है।

19- तुम हर मायने में खूबसूरत हो तुम्हे किसी मायने की ज़रुरत नहीं, तुम्हे दुनिया ही बता देगी तुम कितनी खूबसूरत हो तुम्हे किसी आईने की ज़रुरत नहीं।

किसी की प्रशंसा में शायरी

20- तेरी सादगी को मैं तेरी सबसे बड़ी खूबी मानता हूँ, तू भी इस बात से वाखिफ़ है इस बात को मैं भी बखूबी जानता हूँ।

21- जो आए तो बंदा खुश हो जाए खुदा क़सम वो क़यामत हो तुम।

22- शायरी लिखी आज तुझपर जो मैंने, हर लफ्ज़ खुश था की वो तुझ पर लिखा गया है।

23- तू जो कहदे वो हुक्म है उस पर कोई सवाल नहीं होगा, जो हो भी गए हलाल तेरे हुस्न पर खुदा क़सम कोई मलाल नहीं होगा।

24- देख ले जो नज़र एक दफा तुझे, तारीफ मुँह से निकलने को बेताब हो जाती है।

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

25- तेरे हुस्न की मैं यूँ ही नहीं तारीफ करता हूँ, कम्बख्त क़त्ल भी हो जाता है और कातिल का भी पता नहीं चलता।

26- तुझे एक दफा देखते ही साँसे हर दम बढ़ जाती है, तारीफ कितनी भी करूँ तेरी कम पड़ जाती है।

27- हुस्न वालों को सजने की क्या ज़रुरत है भला, वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

28- तू नाराज़ होती है की हम तेरी तारीफ कम करते है, तेरी तारीफ कितनी भी करूँ कम पड़ जाती है।

29- तेरी आँखें है ही दरिया सी सनम, तेरी तारीफों के पुल बाँधने ही पड़ते हैं।

2 line tareef shayari in hindi

30- तुझे देखते ही छुट्टी हो जाती है देखने वालों की, सच तुझे खुदा ने बड़ी फुर्सत में बनाया है।

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

1- मत पूछ किस मुसीबत से जूझ रहा हूँ मैं, तू जबसे मिली है तेरी तारीफ के लिए लफ्ज़ ढून्ढ रहा हूँ मैं।

2- यूँ ही नहीं होता रोशन आसमान हर रोज़, चाँद तारे सूरज सभी तेरी खूबसरती देख जला करते हैं।

3- कुछ अपना अंदाज़ है कुछ मौसम रंगीन है, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनों ही संगीन है।

4- अब तुझसे क्या छिपा है तू तो हर बार से वखिफ है, तेरी तुलना चाँद से करना खुद चाँद की तारीफ है।

5- वो आइना भी पढ़ने लगता होगा कसीदे तेरी तारीफ के, जिसमे तू अपना चेहरा देख लेती होगी।

6- तारीफ में तेरी दो शब्द क्या कहें, तेरी तारीफ पर तो किताबें लिखी जाएगी।

7- यूँ ही नहीं बादलों के पीछे छिपता है चाँद, वो भी शर्मा जाता है तेरी ख़ूबसूरती देख कर।

8- चेहरा लाजवाब सारी दुनिया से जुदा है सनम, इतनी खूबसूरत तू खुद है और फिर खुदा है सनम।

9- नज़रों की अदा तेरी मेरे लिए दीवानगी बन गई, तेरा नाम लिखा जो कागज़ पर खुद बखुद शायरी बन गई।

10- ये जो तेरी अदा है, नाजाने कितने मर्ज़ों की दवा है।

11- बोलती बंद हो जाती है सिर्फ निगाहें देख कर, कहीं चेहरा देख लिया तो गज़ब हो जाएगा।

12- ये जो निगाहों से मेरे दिल को हलाल करते हो, करते तो जुर्म हो मगर कमाल करते हो।

13- खंजर ना कर सके वो काम तेरी पायल कर जाती है, एक आवाज में इस दिल को घायल कर जाती है।

14- तुम तारीफ के काबिल हो सनम मगर ये तारीफें तुम्हे नवाज़ें ये इतनी काबिल कहाँ।

15- तुझे देखकर दिल बड़ी दुविधा में है, ये धड़के या फिर तेरा नाम ले सनम।

16- आँखों को जब तेरा दीदार हो गया, दिन आम था अब तक अब त्यौहार हो गया।

17- तारीफें तेरी तरफ झुककर सजदा करती है, तुन्हे इन्हे झुका दिया तो हम क्या चीज़ है।

18- हुआ फिर यूँ की उठकर नींद में चलने लगा था, बताया था किसी ने ख़्वाब में तेरा पता मुझको।

19- अब भला वो क्या कहे कुछ तारीफ में तेरी, जिसकी तुझे देखते ही बोलती बंद हो गई हो।

20- चाँद तारे भी अब इतने खूबसूरत नहीं लगते, जितना खूबसूरत अब हमे तू लगता है।

21- तेरी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ करू में वो कम है, तेरे इश्क़ में हम आज भी मरने को तैयार है।

22- चेहरा मासूम सा है लेकिन आँखे बड़ी कातिलाना है, चाहे कुछ भी हो जाये तुझे हर हाल में मुझे अपना बनाना है।

23- अब क्या ही तारीफ करे हम आपकी, पूरी जिंदगी कम पड़ जाएगी तरीफ में आपकी।

About The Author

Reply