
1- फिर वो भला क्या किसी और पर ऊँगली उठाए, जो खुद से ही परेशान बैठा हो।

2- सोचता हूँ जड़ से मिटा दूँ वजूद अपना, क्यूंकि मुझे हर परेशानी की जड़ खुद में नज़र आती है।

3- महफिलों में घुटन होती है अब अकेलापन रास आता जा रहा है, ना जाने ये कौनसा दौर मेरे पास आते जा रहा है।

4- कोई खुद से तो कोई खुदा से परेशान है, कोई सुन्ना चाहता है ढाई लफ्ज़ किसी के तो कोई किसी की जुबां से परेशान है।

5- अब आराम आएगी जब मौत आएगी, जीते जी तो मैं परेशान ही रहूंगा।
परेशान जिंदगी शायरी
6- परेशान रहता हूँ इस बात से मैं की अब कोई नहीं रहा पास मेरे मुझे तंग करने वाला।
7- लोग पूछते हैं की दो पल चैना से आराम क्यों नहीं करता मैं कहता हूँ मैं बड़ी मुश्किलों में जो पला हूँ।
8- हर बात दिल से लगा लेता हूँ मैं, अपनी इस आदत से काफी परेशान रहता हूँ मैं।
9- ये दिल भी परेशान रहता है उसके लिए जिसे परवाह भी नहीं मेरे परेशान होने से।

10- छोड़ तो आए उसकी बेरुखी पर उसे बड़े शान से, अब बैठे रहते हैं कमरे के एक कौन में परेशान से।
11- तुझे पाने की ख्वाहिश में खुद को खोकर, रोता रहता हूँ अब परेशान होकर।
12- परेशान भी रहता है दिल किन के लिए, हम कुछ भी नहीं जिन के लिए।
13- परेशान होना इंसान के हाथ में नहीं लेकिन परेशानी में रहना या निकलना इंसान के हाथ में होता है।
14- बस इस वजह से मैंने उसका साथ छोड़ दिया की साथ में वो बड़ा परेशान रहते थे।

15- अब परेशानियों में अपनी जिंदगी जी रहे हैं, खुद को हर वक़्त बेहद दर्द दे रहे है।
16- क्यों ढूंढता हूँ तुझे ही मैं हर कहानियों में, क्या अच्छा लगने लगा है मुझे रहना परेशानियों में।
17- ना जाने क्यों होता है दिल भी परेशान उसके बिना जो खुश है अपनी ज़िन्दगी में मेरे बिना।
18- परेशान रहते हैं तुझे पाने की ख्वाही में, ऐसा करने में हमने खुद को खो दिया इसका कोई गम नहीं हमे।
19- तुझसे मोहोब्बत करके खुश तो क्या हुआ मगर काफी ज़्यादा परेशान हुआ हूँ मैं।

20- लोग होते होंगे लोगों से परेशान मैं तो वो शक़्स हूँ जो खुद से ही परेशान है।
21- तुझे चाहने के बाद इच्छा तो थी तेरे दिल में रहने की मगर जब से मोहोब्बत में हूँ मुश्किलात में हूँ।
22- बड़ी परेशानी है मोहोब्बत भी, मिल जाए तो मुसीबत और ना मिले तो और मुसीबत /
23- ज़िन्दगी तक़रीबन खत्म होने को आ गई है मगर कम्बख्त ये परेशानियां अभी तक ख़त्म नहीं हुई।
24- तेरे दिल से निकाले जाने के बाद फिर ताउम्र मैं परेशानी में रहा।
25- परेशानियां भले लाख आई हो तेरे जाने के बाद मैंने तेरे सिवाय आज भी इस दिल में किसी को जगह नहीं दी।
इन्हे भी पढ़े:-
- teri yaad shayari
- takleef se bhari jindagi shayari
- dooriyan shayari for gf
- khwab shayari
- akelepan par shayari
जिंदगी से दुखी शायरी
26- दर्द मिला कम और दिया ज्यादा गया है, परेशान हुआ कम हूँ मुझे किया ज्यादा गया है।
27- ये जो सजा मिल रही है मेरी खता क्या है, जो मेरे बारे में फैला रहे है अफवाहें भला उन्हें मेरे बारे में पता क्या है।
28- जो नाराज़ रहते थे हमारे चुप होने पर, आज हमसे कुछ बोलना ही नहीं चाहते।
29- हमारी परेशानी शायद वो समझ नहीं पाएंगे, इतनी दूर चले जाएंगे उनसे की फिर कभी नज़र नहीं आएँगे।
30- दिल भरा हुआ सा और सब खाली खाली सा लगता है, एक बोझ मुझ पर हुआ कुछ हावी सा लगता है।
31- परेशानियों से मैं नहीं मिलता ये परेशानियां अक्सर मुझे ढूंढ लेती है।
32- फिर दोबारा ना इज़हार किया अपनी मोहोब्बत का मैंने, मुझे लगा की फिर कहीं वो परेशान ना हो जाए।
33- एक तू है जो गले लगता नहीं कभी एक परेशानियां है जो हेल पड़ जाती है।
34- तुझे देखता हूँ तो देखता ही रह जाता हूँ, की तुझे देखा भी क्या गज़ब की परेशानी है।
35- मेरी ख़ुशी से खुश सारा जहाँ खुश हो मगर मेरे गम की कहीं किसी को खबर ना लग जाए।
36- तुम किसी को कितना ही अपना समझ लो लेकिन हकीकत ये है की वो हर वक़्त बस अपनी ही सोचेगा।
37- सुकून मानों की परेशान करते हैं तुम्हे, जिस दिन परेशान करना छोड़ देंगे समझ लेना तुम्हे छोड़ देंगे।
38- ज़िन्दगी की चौखट पर हर पल पहरा रहा है, परेशानियों से नाता मेरा गहरा रहा है।
39- परेशानी से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है की उसने भागो मत उनका सामना करो।
40- लोग आज भी परेशान करते है नाम से तेरे, कभी खुश तो कभी मायूस हो जाते है हम नाम से तेरे।