
1- आज शक है जिन्हे तुझ पर कल उन्हें भी नाज होगा, आज कुछ नहीं इस दुनिया में पास तेरे कल तेरा पूरी दुनिया पर राज होगा।

2- एक दिन सारी दुनिया में डंका बजेगा तेरा, तू वक़्त देख मत तू मेहनत में सारा वक़्त लगा तेरा।

3- जो पानी से नहाते हैं वो बस लिबाज़ बदलते हैं, मगर जो पसीने से नहाते हैं वो इतिहास बदलते हैं।

4- कामियाबी खुद चलकर आए तो खुद को इतना काबिल कर, luck से नहीं अपनी मेहनत से लक्ष्य को हासिल कर।

5- जो मेहनत से पीछे हट जाए वो कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

6- तू रोज़ खुद को सिखा तू रोज़ खुद को ही सीख, तू रोज़ खुद को हरा तो रोज़ खुद से ही जीत।

7- ज़िन्दगी आसान करना है तो मुश्किल तो मिलेगी, तू बस खुद को क़ाबिल कर मंज़िल भी मिलेगी।

8- पाना है मंज़िल को तो समझ ले दिन रात जागना पड़ेगा, थक कर नहीं बैठ सकता तू औरों की तरह तुझे तो दिन रात भागना पड़ेगा।

9- अपनी हार होने पर हमेशा दूसरों को सुनाने वाले, अपना मुक़ाम नहीं बना सकते बहाने बनाने वाले।

10- आप उतनी ही दूर तक चल सकते हैं, जितना ज्यादा आप देर तक चल सकते हैं।
11- मेहनत तू दिन में घंटा चौबीस कर, ख्वाहिश मत कर मेरे दोस्त कोशिश कर।
12- जीतता वही है जंग जो लड़ता है, जो डरता है लड़ने से वो सबसे पहले मरता है।
13- अपने पिछले दिन का रिकॉर्ड तो हर अगले दिन तोड़ दे, अगर भूख है तुझे मंज़िल की तो खुद पर तरस खाना छोड़ दे।
14- कम में तू एक बार ना माने, जीत जाएगा तू अगर हार ना माने।

15- अगर बनना चाहता है तू भी एक लाखों में, तो नींद को मत आने दे तू जज़्बा ला अपनी आँखों में।
17- बहकर नहीं तैर कर दिखा, कुछ कहकर नहीं कुछ कर के दिखा।
18- मुसीबत आने पर हमारे सामने दो रास्ते होते हैं, या तो अपना डर दिखाएं या फिर कुछ कर दिखाएं।
19- सोकर सपने तो लाखों देखते है, तू जागकर सपने पूरे कर और लाखों में एक बन।

20- किस्से हर कामियाब शक़्स की कहानी में आम होते हैं, की वही एक दिन कामियाब होते हैं जो नाकाम होते हैं।
21- सब की आम कहानी है तू कुछ ख़ास लिख दे, अपनी मेहनत की स्याही से इतिहास लिख दे।
22- गुमनाम तो सभी हो जाते हैं तू नाम बनाकर दिखा, बातें तो सभी बना लेते हैं तू मुकाम बनाकर दिखा।
23- किसी को दिखाने के लिए नहीं कुछ कर दिखने के लिए मेहनत कर।
24- तू मेहनत करता जा खामोश रहकर, देखियो एक दिन तेरा नाम का सिक्का बोलेगा।

25- वो रोशन नहीं हुआ जो कभी जला नहीं, वो मंज़िल तक क्या पहुंचेगा जो कभी चला नहीं।
26- जो कहते हैं तुझे तू नहीं कर सकता, कुछ ऐसा कर दिखा की उनकी बोलती बंद हो जाए।
27- अपने आप को बेहतर बताने के लिए नहीं, अपने आप को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर।
28- ये भूख ही है जो मशहूर कर देती है, ये हारने का डर ही तो है जो हमे जीतने पर मजबूर कर देती है।
29- तू बस खुद पर यक़ीन रख दुनिया को तो खुदा पर भी यक़ीन नहीं है।

30- जो कोई ना कर सका मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूँ, बेहतर नहीं साहब मैं तो बेहतरीन बनना चाहता हूँ।
इन्हे भी पढ़े :-
31- शक ही ना उठे बवाल ही ना उठे, इतना लाजवाब बन की सवाल ही ना उठे।
32- चुप रह बेफिज़ूल की ना बात कर, कर्मठ बन तू करामात कर।
33- कामियाबी की सबसे ऊंची चोंटी पर चढ़कर दिखाना है, किसी और को नहीं मुझे खुद को कुछ कर के दिखाना है।
34- ना रात पर ध्यान दे ना दिन पर ध्यान दे, ना तारीफ़ पर ध्यान दे तू बस तालीम पर ध्यान दे।
35- ये जो पूछते हैं तुम क्या कर सकते हो, ये एक दिन खुद किसी को बताएंगे तुम क्या कर गए।
36- लगा रह चाहे सुबह से शाम हो जाए, गुमनाम होकर मेहनत कर जब तक ना तेरा नाम हो जाए।
37- याद रखना जुबां बस बात कर सकती है, मगर तुम्हारी मेहनत उस बात कोसाबित कर सकती है।
38- किसी को साबित करने के लिए नहीं खुद को काबिल करने के लिए मेहनत करो।
39- भेद दे जो हर निशाना तुम वो पैनी कुल्हाड़ी बनो, तुम्हारे पास दो विकल्प है दर्शक बनो या फिर तगड़े खिलाड़ी बनो।
40- मेहनत इतनी बेहिसाब कर जाओ, की तुम्हारी मिसाल देनी पड़े तुम इतने बेमिसाल बन जाओ।
41- भले तलवे घिस जाएं तुम घुटने मत टेकना, भले जंग-ऐ मैदान में तलवार टूट जाए तुम हथियार मत फेंकना।
42- हाल जो भी हो हर हाल में करना है तुम्हे, जब तक जीत ना जाओ लड़ना है तुम्हे।
43- जब ख़्वाब तुझे तेरे हासिल हो जाएंगे, तुझे नफरत करने वाले भी तुझे चाहने वालों में शामिल हो जाएंगे।
44- तुम जितना अपने काम को सीखते जाओगे, समझ लो उतना ही तुम ज़िन्दगी की जंग को जीतते जाओगे।
45- देश बंदी में छुट्टी में हड़ताल में, तुम बस मेहनत करते जाना हर हाल में।
46- कई रास्ते जाते हैं एक ही मंज़िल को, तुम्हे मंज़िल को ढूंढने से पहले रास्ता ढूंढना होगा।
47- ख़याल आए जो रुक जाने का, एक दफा सोचना मैं चला क्यों था।
48- हर पल हर दिन हर साल में, दिन दोगुनी रात चौगुनी मेहनत करना तू हर हाल में।
49- जब जूनून हो लाजवाब बनने का, रुकने का तो फिर सवाल ही नहीं आता।
50- थककर थमने से बेहतर, लड़कर मर जाना है।
51- आज शक है जिन्हे कल उन्हें भी काबिलियत पर तेरी यक़ीन होगा, अब सोच ज़रा वो मंज़र भी कितना हसीं होगा।
52- आज जो उँगलियाँ उठा रहे हैं कल तेरी मुट्ठी में होंगे, आज जो आलस दिखा रहे हैं मदद करने में कल मिलने के लिए फुर्ती में होंगे।
53- आज म्हणत के उसूलों पर अमल कर, कल के दौर में खुद को सफल कर।
54- मौके तो सभी को मिलते है मगर मौके छूट जाते है क्यूंकि कोई उनके लिए तैयार नहीं होता।
55- मंज़िल तक पहुंचना है तो आगे बढ़ता जा, थम मत रुक मत बस तू चलता जा।
56- मौका मजो मिल रहा है उन्हें चूक मत, खड़ा रह मुसीबतों के आगे झुक मत।
57- इतनी तेज़ दौड़ बन्दे, की मुसीबतें पीछे छूट जाए और मंज़िल आगे खड़ी हो।
58- पहुँचता सबसे आगे वही है जो सबसे ज्यादा चलता है, केले की खान में हीरा वही बनता है जो ज्यादा तपता है।
59- हाथ मत बाँध घुटने मत टेक, निशाना ज़रूर लगेगा तू कोशिश का भला तो फेंक।
60- मंज़िल को अपने तक आने पर मजबूर कर दो, कोशिश तुम इतनी भरपूर कर दो।
61- चप्पू इतनी तेज़ चलाओ की नाव सीधे कनारा लगे, भाला इतनी तेज़ फेंको कोशिश का की सीधा निशाना लगे।
62- हाथ जोड़कर क्यों माँगना भला, जब उन्ही हाथों को खोलकर कमाया जा सकता है।
63- अपने नाम को हर घर को बताना है, किसी की सिफारिश से नहीं अपने दम पर नाम बनाना है।
64- जो धुप में तपना सीख गया उसे छाँव की क्या ज़रुरत, जो मुसीबतों की लहरों में तैरना सीख गया उसे नाव की क्या ज़रुरत।
65- गम का कटरा कटरा पीछे छोड़ जाएगा, तू बस वक़्त लगा मेहनत में तेरा भी दौर आएगा।
66- अपने हाथों और दिमाग से इतनी जी तोड़ मेहनत कर की मुसीबत भी तेरे आगे घुटने टेक दे।
67- डर कर ना देर कर, दिल बड़ा कर दिलेर बन।
68- हार मन्ना अपने लिए ना गवारा कर, उठ खड़ा हो कोशिश दोबारा कर।
69- तू हवा का झोंका है जो थमेगा नहीं, मुश्किलों की सरहदों का रोक थाम तुझे जमेगा नहीं।
70- अतीत को पीछे तू छोड़ता चल, उज्वल भविष्य तेरा इंतज़ार कर रहा है तू दौड़ता चल /