40 Udas Shayari

Udas shayari
Udas shayari in hindi

1- खुशियां ज़िन्दगी में उतने ही समय तक रुकी , जितनी देर लहरें रूकती है किनारे पर।

मत हो उदास शायरी

2- मुँह खुश और दिल उदास, जिस्म खुश और रूह उदास।

उदास जिंदगी शायरी फोटो

3- जो कुछ दिखता है असल में होता नहीं है, जो खुश दिखता है असल में होता नहीं है।

उदास जिंदगी शायरी डाउनलोड

4- कुछ उसकी सुन लेता हूँ कुछ अपनी कह लेता हूँ, कुछ दर्द दे लेता हूँ और कुछ सह लेता है।

उदासी स्टेटस इन हिंदी

5- मलाल काफी सवाल काफी, बहार से खामोश अंदर बवाल काफी।

उदास मन शायरी

उदास जिंदगी शायरी 2 line

6- खुशियों से दुश्मनी और ग़मों से याराना, खर्चा लाखों में कमाई चार आना।

उदास शायरी 2 लाइन

7- ख्वाब पालें काफी काफियों को मारा भी है, कुछ गलती मेरी है कुछ कसूर तुम्हारा भी है।

udas shayari in hindi for girlfriend

8- यादें तेरी आई थी मेहमान बन कर अब कब्ज़ा कर चुकी है, पहले जो जीने की वजह थी मेरी अब वही मरने की वजह बन चुकी है।

udas lamhe shayari in hindi

9- मंसूबे मेरे पूरे ना हुए गम इस बात का नहीं मुझे, तेरा मुझे तड़पकर मारने का मक़सद कामियाब हो रहा है गम इस बात का है।

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ शायरी

10- एक निगाह देखने के लिए तुझे ये निगाहें रो रही है, तुझे पाने की ख्वाहिश में मेरी रातें खो रही है।

11- ग़मों का समंदर और फिर इन आँखों का पानी, सेहलाब की लिखी जा रही है दास्ताँ-ऐ-कहानी है।

12- घुटने तक गिर चूका हूँ मैं अब ग़मों के आगे, अब सर क़लम हो जाए तो भी क्या।

13- हाल-फिलहाल में हाल फिलहाल कुछ ऐसा है, ना तुमसे सुना जाएगा ना मुझसे बताया जाएगा।

14- बहार होना चाहता हूँ मैं तेरी यादों की कैद से, दवा दे इन ज़ख्मों की मिला दो मुझे ऐसे वैद से।

जिंदगी मिलती है एक बार शायरी

15- कुछ इस तरह से टूटा हूँ मैं की बिखर कर किधर गया हूँ मुझे खुद मालूम नहीं।

16- बंद कमरे में भी चीख नहीं पाता दर्द कितना भी हो चाहे, मैंने सुना है दीवारों के भी कान होते है।

udas shayari love

17- दरिया समाया हुआ था आँखों में मेरी, मुझे मालूम लगा जब तूने छोड़ा मुझे।

18- वो भी मेरे अच्छे वक़्त की तरह था, वो भी ना रुका मेरे लिए उसी की तरह।

19- वफ़ा काफी कुत्ती चीज़ है, बस ये काटती नहीं तोड़ देती है।

zindagi se udas shayari hindi

20- तुम अपनी कहो मैं अपनी करता रहूंगा, भले मौत आ जाए मैं यूँ ही हँसता रहूंगा।

21- पलकों की चादर इतनी बड़ी नहीं मेरी, की हर मेरे आंसुओं को छुपा सके।

22- आंसूं ख़त्म हो गए है रो रो कर, मगर ये गम ख़त्म नहीं हुए

23- अश्क़ों का दरिया हूँ मैं, फिर भी हाल पूछने पर कहता हूँ बढ़िया हूँ मैं।

24- यादें तेरी रोज़ रूबरू होती है मुझसे, पूछती है कब तक रोएगा हमे याद कर कर के।

udas shayari for bf

25- तकलीफ तक़दीर में और आंसू आँखों में, अब याद ही आती है नींद तो आती नहीं रातों में।

इन्हे भी पढ़े :-

26- काली रातें ये बरसात की मुझे, कर रही बर्बाद से मुझे।

27- गिराकर मुझे मेरा फायदा उठाया गया, सच छुपाया गया और झूठ जुटाया गया।

28- हर तरह से और हर तरफ से टूटा हैं दिल मेरा, तुम्हे खबर नहीं तुम्हे ज़रा नहीं इल्म मेरा।

29- दिल भी हमारा ही टूटा और उंगलिया भी हम पर ही उठी, ना उनपर कोई आंच आई ना उनका बाल बांका हुआ।

उदास जिंदगी शायरी 2 line

30- नासाज़ नहीं हूँ नाराज़ हूँ मैं, थोड़ा खुद से थोड़ा खुदा से।

31- दवा भी दगा कर रही है मेरे से, कहती है मुझे अब बस तू ठीक कर सकती है।

32- आँखें मेरी धुंधला गई है आंसुओं से, और गम मेरा उसे नज़र नहीं आ रहा।

33- एक मदद कर दे मोहोब्बत दे दे मुझे थोड़ी, जी लूँ कुछ दिन मोहलत देदे मुझे थोड़ी।

34- उदासी और मैं अकेले एक कमरे में, कभी कभी लगता है ज़िन्दगी मेरी है खतरे में।

35- बेवफा तू और बदमिज़ाज मैं, अब खुश है तू वहां और यहाँ उदास मैं।

36- कल तक लग रहा था सही फैसला आज खता लग रही है, कल तक जो दिख रही थी मंज़िल आज लापता लग रही है।

37- वफ़ा एक गुनाह है सुना था मैंने, फिर भी तेरे लिए वो रास्ता चुना था मैंने।

38- कातिल मेरे काफी क़ाबिल है, क़त्ल भी मेरा और इलज़ाम भी मुझपर।

39- दिन से दुश्मनी और रात से याराना है मेरा, अकेलापन ही खुदा है और अकेलापन ही मौलाना है मेरा।

40- गवाह लाख है उसकी साजिश के, मगर कोई बोलेगा नहीं सब उसके चाहने वाले है।

About The Author

Reply