
1- खुशियां ज़िन्दगी में उतने ही समय तक रुकी , जितनी देर लहरें रूकती है किनारे पर।

2- मुँह खुश और दिल उदास, जिस्म खुश और रूह उदास।

3- जो कुछ दिखता है असल में होता नहीं है, जो खुश दिखता है असल में होता नहीं है।

4- कुछ उसकी सुन लेता हूँ कुछ अपनी कह लेता हूँ, कुछ दर्द दे लेता हूँ और कुछ सह लेता है।

5- मलाल काफी सवाल काफी, बहार से खामोश अंदर बवाल काफी।
उदास मन शायरी

6- खुशियों से दुश्मनी और ग़मों से याराना, खर्चा लाखों में कमाई चार आना।

7- ख्वाब पालें काफी काफियों को मारा भी है, कुछ गलती मेरी है कुछ कसूर तुम्हारा भी है।

8- यादें तेरी आई थी मेहमान बन कर अब कब्ज़ा कर चुकी है, पहले जो जीने की वजह थी मेरी अब वही मरने की वजह बन चुकी है।

9- मंसूबे मेरे पूरे ना हुए गम इस बात का नहीं मुझे, तेरा मुझे तड़पकर मारने का मक़सद कामियाब हो रहा है गम इस बात का है।

10- एक निगाह देखने के लिए तुझे ये निगाहें रो रही है, तुझे पाने की ख्वाहिश में मेरी रातें खो रही है।
11- ग़मों का समंदर और फिर इन आँखों का पानी, सेहलाब की लिखी जा रही है दास्ताँ-ऐ-कहानी है।
12- घुटने तक गिर चूका हूँ मैं अब ग़मों के आगे, अब सर क़लम हो जाए तो भी क्या।
13- हाल-फिलहाल में हाल फिलहाल कुछ ऐसा है, ना तुमसे सुना जाएगा ना मुझसे बताया जाएगा।
14- बहार होना चाहता हूँ मैं तेरी यादों की कैद से, दवा दे इन ज़ख्मों की मिला दो मुझे ऐसे वैद से।

15- कुछ इस तरह से टूटा हूँ मैं की बिखर कर किधर गया हूँ मुझे खुद मालूम नहीं।
16- बंद कमरे में भी चीख नहीं पाता दर्द कितना भी हो चाहे, मैंने सुना है दीवारों के भी कान होते है।
udas shayari love
17- दरिया समाया हुआ था आँखों में मेरी, मुझे मालूम लगा जब तूने छोड़ा मुझे।
18- वो भी मेरे अच्छे वक़्त की तरह था, वो भी ना रुका मेरे लिए उसी की तरह।
19- वफ़ा काफी कुत्ती चीज़ है, बस ये काटती नहीं तोड़ देती है।

20- तुम अपनी कहो मैं अपनी करता रहूंगा, भले मौत आ जाए मैं यूँ ही हँसता रहूंगा।
21- पलकों की चादर इतनी बड़ी नहीं मेरी, की हर मेरे आंसुओं को छुपा सके।
22- आंसूं ख़त्म हो गए है रो रो कर, मगर ये गम ख़त्म नहीं हुए
23- अश्क़ों का दरिया हूँ मैं, फिर भी हाल पूछने पर कहता हूँ बढ़िया हूँ मैं।
24- यादें तेरी रोज़ रूबरू होती है मुझसे, पूछती है कब तक रोएगा हमे याद कर कर के।

25- तकलीफ तक़दीर में और आंसू आँखों में, अब याद ही आती है नींद तो आती नहीं रातों में।
इन्हे भी पढ़े :-
26- काली रातें ये बरसात की मुझे, कर रही बर्बाद से मुझे।
27- गिराकर मुझे मेरा फायदा उठाया गया, सच छुपाया गया और झूठ जुटाया गया।
28- हर तरह से और हर तरफ से टूटा हैं दिल मेरा, तुम्हे खबर नहीं तुम्हे ज़रा नहीं इल्म मेरा।
29- दिल भी हमारा ही टूटा और उंगलिया भी हम पर ही उठी, ना उनपर कोई आंच आई ना उनका बाल बांका हुआ।
उदास जिंदगी शायरी 2 line
30- नासाज़ नहीं हूँ नाराज़ हूँ मैं, थोड़ा खुद से थोड़ा खुदा से।
31- दवा भी दगा कर रही है मेरे से, कहती है मुझे अब बस तू ठीक कर सकती है।
32- आँखें मेरी धुंधला गई है आंसुओं से, और गम मेरा उसे नज़र नहीं आ रहा।
33- एक मदद कर दे मोहोब्बत दे दे मुझे थोड़ी, जी लूँ कुछ दिन मोहलत देदे मुझे थोड़ी।
34- उदासी और मैं अकेले एक कमरे में, कभी कभी लगता है ज़िन्दगी मेरी है खतरे में।
35- बेवफा तू और बदमिज़ाज मैं, अब खुश है तू वहां और यहाँ उदास मैं।
36- कल तक लग रहा था सही फैसला आज खता लग रही है, कल तक जो दिख रही थी मंज़िल आज लापता लग रही है।
37- वफ़ा एक गुनाह है सुना था मैंने, फिर भी तेरे लिए वो रास्ता चुना था मैंने।
38- कातिल मेरे काफी क़ाबिल है, क़त्ल भी मेरा और इलज़ाम भी मुझपर।
39- दिन से दुश्मनी और रात से याराना है मेरा, अकेलापन ही खुदा है और अकेलापन ही मौलाना है मेरा।
40- गवाह लाख है उसकी साजिश के, मगर कोई बोलेगा नहीं सब उसके चाहने वाले है।