
1- रिश्ते नाते का वजूद मिट गया कम्बख्त ये यादें वैसी की वैसी ही है।

2- मौसम नहीं लौटते इतनी दफा तो जितनी दफा तेरी यादें लौट-लौट कर आती है।

3- एक तू है जो लौटता नहीं एक तेरी यादें है जो जाती नहीं।

4- तुझसे यारी क्या टूटी सनम फिर तेरी यादों से याराना हो गया मेरा।

5- ज़ेहन में हर पल यही चीज़ यही बात आती है, जैसे मुझे तेरी याद आती है वैसे ही तुझे भी मेरी याद आती है।
6- कारवां अच्छा चला ये ख़ुशी से गम तक, शायद तेरी याद आती रहेगी मुझे मरते दम तक।
7- यादें भी काश भुलाई जा सकती हम भी भुला देते इन्हे जैसे तूने भुलाया है हमे।
8- सोचता हूँ की भूल जाऊंगा उसे, फिर सब भूलकर उसे ही याद कर लेता हूँ।
9- मेरे मरने के बाद भी उसकी यादें मेरे ज़ेहन में ज़िंदा रहेंगी।

10- ख्याल आता है कभी की क्या तुझे भी मेरे ख़याल आते होंगे, जवाब हर बार नाही आता है मेरे ज़ेहन से।
11- जख्म नहीं देना पड़ता किसी तरह से, तेरी यादें ही काफी है हमे रुलाने के लिए।
12- काश यादाश्त मेरी थोड़ी कमज़ोर होती, तो शायद इतना ज्यादा तू हमे याद ना आता।
13- रिश्तों की रियासतें गिर जाती है मगर यादों का मकान खड़ा रह जाता है।
14- कभी खुद ही खुद के खिलाफ जाकर ये बात रखता हूँ मैं, की जब उसने भुला दिया है मुझे तो फिर क्यों उसको याद रखता हूँ मैं।

15- कोई ताला ऐसे भी लग जाए ज़ेहन में की तेरी यादों फिर कभी उनमे आ ना सके।
16- तेरे खाब आते हैंजब तो नींद खुलती नहीं मेरी और जो तेरी याद आती है तो नींद फिर आती नहीं मुझे।
17- तुझे लाख बुलाने पर भी तू आता नहीं सनम और एक तेरी यादें हैं जो बिन बुलाये आ जाती है।
18- सोचा था गुस्से में की फिर तुम्हे कभी याद ना करूंगा, फिर आया सवाल ज़ेहन में और काम क्या करूंगा।
19- हर रात इन आँखों में कोई एक ही समां पाता है, फिर या तो वो नींद होती है या फिर तेरी याद।
20- तुझे दिल से याद करने पर आंसू निकल आते हैं आँखों से, यक़ीन मान की तेरे जाने के बाद नींद फरार है रातों से।
21- जाने वाले लौटकर नहीं आते, मगर उनकी यादें लौट लौट कर आती है।
22- मेरी ज़िन्दगी में अँधेरा आना लिखा है सवेरा आना नहीं, मेरी ज़िन्दगी में तेरी यादों का आना लिखा है तेरा आना नहीं।
23- जी रहे थे जो शेयर पर तेरे, तेरे जाने के बाद उन्हें तेरी यादों ने आसरा दिया।
24- भले मोहोब्बत के दिन ज़िन्दगी में चार रहे, मगर जितने भी रहे यादगार रहे।
25- तू भले चाहा गया हो ज़िन्दगी से, तेरा ज़िक्र जुबां से कभी ना गया।
इन्हे भी पढ़े:-
26- तेरी यादें भी सावन सी है सनम जब भी आती है आँखें भीगा जाती है।
27- मैं मेरे साथ बुरा करने वालों को भूल जाता हूँ मगर उन्हें दोबारा मौका नहीं देना ये याद रखता हूँ।
28- तू चाहे याद रख ना रख मुझे, मैंने तेरी यादों को आज भी सहेज के रख रखा है।
29- बचपन बीत गया उन जिगरी यारों के संग, अब जवानी बीत रही है उन खूबसूरत यादों के संग।
30- मैं एक पहेली हूँ जिसे बुझाना मुश्किल है, मुझे छोड़ गए जो इतनी आसानी से याद करा दूँ मुझे भूलना मुश्किल है।
31- लोग कहते हैं मैं वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ तुझे याद कर के, उन्हें ये नहीं मालूम मुझे तेरे सिवाय अब कुछ याद ही नहीं।
32- तू रोकता क्यों नहीं अपनी यादों को अपनी तरह मेरे पास आने से, या फिर मज़ा आता है मुझे दर्द देकर आज़माने में।
33- स्कूल जब से मिलने का सहारा ना रहा हम यादों के सहारे तुझ से मिल लिया करते है।
34- भले हम मिल ना सके हों, मगर यादें हमे क्या खूब मिली है तुझसे।
35- बस आँखें धुंधला जाती है आंसुओं से मेरी वर्ण चेहरा तो मुझे उसका आज भी साफ़ याद है।